यूपी सरकार हर नागरिक के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

यूपी सरकार हर नागरिक के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानव और वन्य जीव संघर्ष की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार हर नागरिक के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे जिले जो कि वन्य जीवों की दृष्टि से संवेदनशील हैं वहां सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे जिलों में प्रशिक्षित टीम की गश्त बढ़ाई जाए। जहां आवश्यकता हो अतिरिक्त मैनपॉवर लगाएं साथ ही आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। सोमवार शाम मुख्यमंत्री ने बहराइच लखीमपुर खीरी पीलीभीत श्रावस्ती मुरादाबाद हापुड़ सीतापुर गोंडा मेरठ बिजनौर और बरेली के जिलाधिकारियों पुलिस कप्तानों तथा वन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर हाल के दिनों में घटित तेंदुआ व भेड़िया के हमलों से उपजी स्थितियों की समीक्षा की। बैठक में वन मंत्री मुख्य सचिव पुलिस महानिदेशक अपर मुख्य सचिव गृह अपर मुख्य सचिव वन सभी एडीजी ज़ोन मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों की सहभागिता भी रही।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *