पांडे जी का बेटा हूं चुम्मा चिपककर लेता हूं… लगावेलू जब लिपिस्टिक हिलेला आरा डिस्ट्रिक्ट, जिला टाॅप लागेलू… आरे भैया आरा डिस्ट्रिक्ट को ही हिलने दो शास्त्री नगर को क्यों हिला रहे हो!
ले ले मजा ले जमकर मजा ले… यानी विश्वकर्मा पूजा के लिए नही बल्कि मजा लेने के लिए मंच लगाया गया था।
चोली के भीतर क्या है… आये तो आस्था के नाम पर विश्वकर्मा पूजा मनाने लेकिन ढूंठने लगे की चोली के भीतर क्या है।
आस्था के नाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच से अश्लीलता परोसी गई।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर में आस्था के नाम पर विश्वकर्मा पूजा के मंच पर भेजपुरी गानों पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाएं व अश्लील डांस किया।
दरअसल दीपावली के अगले दिन यानी 13 नवंबर को इंडस्ट्रीज ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन शास्त्री नगर के द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। मंच तो आस्था की थी लेकिन इसे बार-बालाओं का मंच बना दिया गया।
आस्था के नाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच से अश्लीलता परोसी गई। इस प्रोग्राम को देखने के लिए क्षेत्र के कई प्रबुघ व्यक्ति मार्किट एसोसियशन के लोग भी आए थे। आस्था के मंच पर बार बालाओं ने भोजपुरी और हिंदी गानों पर जमकर ठुमके लगाती नजर आईं।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने से कमेटी की किरकिरी हो रही है और हो भी क्यों नही आस्था के नाम पर धर्म के साथ खिलवाड़ करना कहा तक ठीक है! अपनी नीजी स्वार्थ के लिए किसी को अधिकार नही है कि वो किसी के धर्म या आस्था के साथ भद्दा मजाक करें।
इस तरह की आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि धर्म से जुड़े मंच पर इस तरीके की अश्लीलता न परोसी जाएं।