वडनगर। आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और प्रबंधन को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गुजरात के चुनावी दौरे पर है। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने साबरकांठा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली खेड़ब्रह्मा और हिम्मत नगर विधानसभाओं में आयोजित विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक के माध्यम से लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।मेहसाणा जिले के मोढ़ेरा ग्राम में स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के दर्शन गुजरात प्रवास की श्रृंखला में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मेहसाणा एवं वडनगर के दौरे पर रहे। दिन की शुरुआत केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने वडनगर जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन पूजन करके की।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मेहसाणा जिले के मोढ़ेरा ग्राम में स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर और वडनगर जिले के प्राचीन हटकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसी दौरान कैलाश चौधरी ने वड़नगर स्थित प्रसिद्ध कीर्ति तोरण का भ्रमण कर 12वीं शताब्दी में निर्मित स्थापत्य कला के दर्शन किए।प्रधानमंत्री मोदी के बचपन की टी स्टॉल का अवलोकन मंगलवार को गुजरात प्रवास की श्रृंखला में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने वडनगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन और युवावस्था की स्मृतियों से जुड़ी चाय की स्टाल का अवलोकन किया।