उत्तराखंड : जागेश्वर धाम कल से शुरू, परिवार के 6 सदस्य को ही अनुमति

जागेश्वर धाम कल से शुरू, परिवार के 6 सदस्य को ही अनुमति
श्रावण मास में श्रीज्योतिर्लिंग जागेश्वर धाम कल यानी शुक्रवार से शुरू हो रहा है।

ब्यूरो, रिपोर्ट अल्मोडा
बागेश्वर। श्रावण मास में श्रीज्योतिर्लिंग जागेश्वर धाम कल यानी शुक्रवार से शुरू हो रहा है। मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा कोरोना के सभी दिशा निर्देश के पालन कर भक्तों के लिए दर्शन एवं पूजा की व्यवस्था किया गया है। इस वर्ष केवल मंदिर दर्शन एवं पूजा की व्यवस्था सीमित संख्या के आधार पर होगी, जिला प्रशासन, जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति, मंदिर पुजारी समुदाय तथा स्थानीय जनता द्वारा सूक्ष्म पूजा एवं वृक्षारोपण के साथ सांकेतिक शुरूवात की जाएगी।

दैनिक आधार पर अधिकतम एक हजार श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमती होगी जिसके लिए आवश्यक पास आरतोला और सांस्कृतिक मंच जागेश्वर पर तैयार बेरियरो से जारी होगा बिना दर्शन पास के मंदिर में प्रवेश निषेध रहेगा। मंदिर दर्शन की व्यवस्था सुबह 6ः30 बजे से साम 6 बजे तक रहेगी। मंदिर परिसर में अग्रिम बुकिंग के आधार पर दैनिक आधार पर अधिकतम सौ पूजाए संपन्न होंगी। बुकिंग मंदिर समिति और अपने परिचित के सम्मानित पुजारियों के माध्यम से न्यूनतम एक दिन पूर्व तक करायी जा सकती है बिना अग्रिम बुकिंग पूजा की अनुमती नहीं होगी।

मंदिर परिसर में पूजाए सुबह 7 बजे से साम 4ः30 बजे तक ही होंगी। प्रत्येक पूजा हेतु निश्चित समय रहेगा। एक पूजा में एक परिवार के अधिकतम 6 सदस्य ही प्रतिभाग कर सकते हैं 6 से ज्यादा सदस्य होने पर अतिरिक्त रसीद कटेगी धाम में समस्त पूजा स्थानीय सूचीबद्ध पुजारियों द्वारा ही कि जाएंगे, कोई भी बाह्य पुजारी को धाम में पूजा की अनुमतिनहीं होगी।

उत्तराखण्ड : कोरोना काल में प्रभावित लोगों की मदद करें सरकार-पूर्व विधायक

उत्तराखंड से बाहर के श्रद्धालुओं हेतु आवश्यक रूप से आरटी और पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट, देहरादून स्मार्ट सिटी में पंजीकरण पास और संबंधित पूजा बुकिंग रसीद के साथ ही प्रवेश की अनुमती होगी, बिना उपरोक्त दस्तावेजों के किसी को भी जागेश्वर मे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। राज्य सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का पूर्ण पालन करने पर ही अनुमति रहेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *