फतेहपुर। रफ्तार का कहर कई लोगों की जान पर आफत बनकर टूट पड़ा। आज सुबह तकरिबन 8 बजे की घटना है। मामला खागा कोतवाली के नेशनल हाई-2 का है, जहां खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी है, कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, शिक्षिका और उनका बेटा गंभीर रूप घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के झुकरा मजरे सेलावन गांव के रहने वाले रामकिशोर, अपने बेटे अमर सिंह, बहू शिक्षिका नीलम वर्मा और अनन्या, तन्नू व अयान के साथ कार से कानपुर की ओर जा रहे थे।
महिला मंदिर के समीप हाइवे पर कार कंटेनर ट्रक से भिड़ गई। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने रामकिशोर को जिला अस्पताल तथा बाकी को सीएचसी हरदों पहुंचाया। जिला अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने राम किशोर को मृत घोषित कर दिया। वहीं अमर सिंह व उसकी पुत्रियों अनन्या व तन्नू को मृत घोषित कर दिया। नीलम एवं अयान को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सक ने फतेहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जानकारी के अनुसार कार महिला शिक्षक ही चला रही थी।
यह भी पढ़े : फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत