ब्यूरो, रिपोर्ट
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी ने आज तीनों तहसील मुख्यालयों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले की तीनों तहसील मुख्यालयों में सपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने आधार पर प्रदर्शन किया। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बिंदकी तहसील मुख्यालय में विरोध का बिगुल बजाते हुए योगी सरकार को जमकर कोसा।
उन्होंने मंहगाई के साथ ही किसान बिल और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और खाद्य सामग्रियों में हुई बेतहासा बढ़ोत्तरी पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था के नाम पर सरकार का कोई बस नहीं चल रहा है। अपराधी बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे है। और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। वहीं कोरोना काल के दौरान लोगों की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोराना काल में मंहगी ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर सरकार लगाम लगाने में विफल साबित हुई है। सदर तहसील मुख्यालय में सपाईयों ने तांगे पर बैठकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर का घेराव किया। सपा के प्रदर्शन को देखते हुए तहसील परिसर में पहले से ही ताला लगा दिया गया था।
यूपी : फतेहपुर लोगों को इलाज के अभाव में अन्य शहरों में नही जाना पड़ेगा,PM कल करेंगे लोकार्पण