यु.सि.,नई दिल्ली। भारतीय कृषि अनुसंधान पूसा द्वारा तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेला-2021 का आयोजन आज से शुरू हो गया है। यह मेला संस्थान पूसा परिसर के मेला ग्राउण्ड में आयोजित किया जा रहा है जो 25 से 27 फरवरी 2021 तक चलेगा। इस वर्ष इस मेले का थीम आत्मनिर्भर किसान पर आधारित है। कोविड-19 से बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मेले का आयोजन किया जा रहा है।
पूसा फार्म सन फ्रिज के उद्वघाटन के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और कृषि राज्यमंत्री कैलास चौधरी ने पूसा कृषि विज्ञान मेला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर भा.कृ.अनु.परिषद के महानिदेशक डा. त्रिलोचन महापात्र व अपर सचिव संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।
मेले के पहले दिन किसानों की संख्या अच्छी खासी रही। उन्नत बीजों के साथ खास सोलर पैनल से चलने वाला पूसा फार्म सन फ्रिज कोल्ड स्टोरेज दर्शाया गया है। फ्रिज की खास बात यह है कि यह सोलर पैनल से चलता है जिसमें 15 दिनों तक भंडार किया जा सकता है। माना जा रहा है कि 32 डिग्री तापमान के बीच भी कोल्ड स्टोरेज का तापमान 4 डिग्री होगा।