देश में एक बार फिर लगेगा संपूर्ण लाॅकडाउन?

देश एक बार फिर कोरोना के चपेट में जकड़ता जा रहा है
लाॅकडाउन किसी समस्या का हल नही है?

प्रमोद गोस्वामी, (पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक)

देश भर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। देश में पिछले दो दिनों में कोरोना के आंकड़े 68,000 के पार हैं जबकि इस दौरान 290 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना की स्थिति चिंताजनक हैै। आपको याद होगा कोरोना वायरस के कारण पहली बार देश में 24 मार्च 2020 को लॉकडाउन लगाया गया था। लोगों के घरों से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई थी अगले कई दिनों तक लोग घरों से निकलना भूल गए थे, किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक फैसले ने देश की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था। तारिख 24 मार्च समय रात आठ बजे पीएम मोदी ने पूरे देश को लाॅकडाउन में तब्दील कर दिए थे। बजारों में तालाबंदी से लेकर प्रवासी मजदूरों के पलायन तक का मंजर शायद देश का सबसे बड़ा त्राहि के रूप में देखा जा रहा है। इस घटना को पूरा एक साल बीत जाने के बाद भी लोग कोरोना जैसी महामारी से उभर नही पाएं है। एक बार फिर संक्रमण के बढ़ते मामला चिंता का विषय है। बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार एक बार फिर पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाएंगी?

देश एक बार फिर कोरोना के चपेट में जकड़ता जा रहा है दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, केरल, तमिलनाडु और पंजाब समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रोजाना दर्ज किए जाने वाले आंकड़े प्रतिदिन हजारों को पार कर रहा है। अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी एक बार फिर कोरोना अपना प्रकोप बरपा रहा है। पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1900 के पार हो गया है, जबकि इस दौरान 06 लोगों की मृत्यु हो गई है। यह संख्या दिनप्रदिन बढ़ता जा रहा है जिससे कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। उधर दिल्ली के स्वाथ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने राज्य में लाॅकडाउन जैसी स्थित को लेकर कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए लाॅकडाउन किसी समस्या का हल नही है। महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस का आंकड़े चौकाने वाले है। महाराष्ट्र में बीते एक दिन में 4950 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। वहीं कोविड के चलते प्रदेश में 100 से उपर मरीजों की मौत हुई है। राज्य में वायरस पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आने वाले दिनों में राज्य में लॉकडाउन लगाने की तैयारियां कर रहे है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *