यु.सि., नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान केन्द्र सरकार के अन्न योजना के अर्तगत उत्तर प्रदेश में करोड़ लोगों को राशन वितरित हुआ तो ट्विटर (twiter) पर धन्यवाद मोदीजी गूंजता रहा। गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश में 4 करोड़ लोगों को राशन मुहैया कराया गया जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी को सोशल मीडिया यूजर्स ने सलामी दी। तकरिबन 5 घंटे तक यह हैशटैग #धन्यवाद_मोदीजी ट्विटर इंडिया की टॉप ट्रेंडिंग में रहा। यूजर्स ने ट्वीट कर योगी सरकार के कोविड प्रबंधन की तारीफ की तो पीएम मोदी के नेतृत्व में जारी विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए सराहना भी की।
इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने भी धन्यवाद मोदीजी का आभार जताया और उन्होंने @myogioffice ट्विटर हैण्डल पर लिखा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दुनिया का सबसे बड़ा अन्न योजना है।
एक अन्य ट्वीट में सीएम कार्यालय ने लिखा “कोरोना के विरुद्ध प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन तथा सीएम योगी महाराज के नेतृत्व में समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद हर तबके तक शासन की प्रत्येक सुविधा पहुंचाने तथा जीवन व जीविका दोनों की सुरक्षा हेतु संतुलित व्यवस्था बनाई गई। पीएम मोदी तथा सीएम योगी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में यूपी सरकार जनकल्याण हेतु कृतसंकल्पित है। बिना भेदभाव के ’पीएमजीकेवाई’ के तहत हर जाति, धर्म, पंथ व मजहब के राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है।