शास्त्री नगर। दिल्ली नगर निगम के सीटी पहाड़ गंज जोन के अंतरगत शास्त्री नगर में एमसीडी का बुलडोजर चला। दिल्ली में एमसीडी के द्वारा जर्जर इमारतों को चिन्हित कर नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर वार्ड 70 में भवन संख्या ए 221,जर्जर इमारत पर कार्रवाई का आज दुसरा दिन है, कनिष्ठ अभियन्ता के मुताबित यह कार्रवाई कल तक चलेगी।
ये बिल्डिंग लगभग 50 से 60 वर्ष पुरानी बताई जा रही है। आपको बता दें कि बीते दिनों शास्त्री नगर में चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी। घटना के बाद से नगर निगम गंभीर हुआ और क्षेत्र में जर्जर मकानों को चिन्हित कर कार्यवाई किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जर्जर भवन पर किरायदार और मकान मालिक के बीच कोर्ट केस चल रहा था। मामला न्यायालय में गया और आखिरकार जीत मकान मालिक की हुई। जर्जर इमारत को गिराने का जिम्मा कोर्ट ने नगर निगम को सौंपी और निगम ने कार्रवाई करते हुए भवन को जमींदोज कर दिया।