यु.सि.,नई दिल्ली। तेजस ट्रेन में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल की शर्मनाक हरकत पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने जेडीयू से विधायक पर कार्रवाई की मांग की है।
कल तेजस ट्रेन में जिस प्रकार गंजी-जांघिया में गोपालपुर से जदयू के विधायक गोपाल मंडल के द्वारा विचरण करने की घटना सामने आई है उसे देखते हुए राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार ने घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एक सम्मानित व्यक्ति होते हैं और आम जनता जनप्रतिनिधि के अनुकरण करता है परंतु जदयू के विधायक गोपाल मंडल जिस प्रकार की हरकत तेजस ट्रेन में किया है वह कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता ऐसे विधायक के कारनामों के कारण समाज कलंकित होती है तथा ऐसे हरकतों से बिहार का नाम बदनाम होता है। राजद ने कहा कि विधायक के कारनामों के कारण बिहार के लोगों को हंसी का पात्र बनना पड़ रहा है। राजद ने मांग किया है कि ऐसे विधायकों के खिलाफ जादयू सख्त कदम उठाए और पार्टी से निष्कासित करें।
गौरतलब है कि गुरूवार को पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई तेजस एक्सप्रेस में सफर के दौरान जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने शर्मनाक हरकत की। विधायक कपड़े उतारकर सिर्फ गंजी और अंडरवियर में ही ट्रेन के भीतर घूम रहे थे। विधायक के इस हरकत को देख कोच में मौजूद दूसरे पैसेंजर ने कड़ी आपत्ति जताई। जदयू विधायक गोपाल मंडल का ये कोई नई बात नही है। कुछ दिनों पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री पर भी आरोप लगाया था और बाद में उन्हें आई लव यू कहा। विधायक गोपाल मंडल शुरू से विवादास्पद बयान देने के लिए जाने जाते है।