सदर बाजार। Sadar Bazar इद्रलोक Inderlok और शास्त्री नगर Shastri Nagar के कई ब्लॉकों में गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई होने का मामला प्रकाश में आया है। सदर विधानसभा Sadar Assembly के कई इलाकों में साफ पानी न आने के कारण लोगों पर क्या बीत रही होगी, आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। क्षेत्र में गंदा और बदबूदार पानी को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।
क्षेत्र के लोग गंदा और बदबूदार गटर का पानी पीने को मजबूर हैं। और उसका रिजल्ट क्या हुआ कि लोग बीमार पड़ने शुरू हो गए, खास करके बुजुर्ग और बच्चे। ऐसे में तो महामारी फैलने का भी खतरा है। इलाके में साफ पानी देना विधायक का दायित्व है लेकिन सत्ताधारी पार्टी के विधायक सोम दत्त (Som Dut) जनता को साफ पानी देने के बजाए निगम पार्षद पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में लगे है। वहीं दूसरी ओर विधानसभा के कुछ इलाकों में लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं।
शास्त्री नगर के एल-ब्लॉक, बी-ब्लॉक, निमड़ी गांव, ए-ब्लॉक और ई-ब्लॉक के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। यही हाल इद्रलोक का है। इन इलाकों में प्राइवेट पानी सप्लायर पर लोग निर्भर है। हालात ये हैं कि कई दिनों से पानी छानकर और गुनगुना कर पीने को मजबूर हैं।