नई दिल्ली। किसान मजदूरों के शुभचिंतक प्रखंड विद्वान महाशिवरात्रि के दिन गाजीपुर उत्तर प्रदेश में गरीब किसान परिवार में जन्में दण्डी स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी का जन्मदिवस को जनता दल (यूनाइटेड) राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली में पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया। इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, पूर्व सांसद राम कुमार शर्मा, पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव महेश, राष्ट्रीय कार्यालय सह सचिव आशीष रंजन, राष्ट्रीय संयोजक (प्रचार और कार्यक्रम) मोहम्मद निसार और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यकताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, ने कहा कि जो उन्होंने स्वामी सहजानन्द समाज सरस्वती व दीन-दुखियों के दुख को दूर करने के लिए समाज में जो कार्य किये उनका विस्तार से वर्णन किया और उनके द्वारा बताये गए रास्तो पर चलने का आवाहनं किया। श्री सिंह ने कहा की समाज का निर्माण, देश का निर्माण होता है। स्वामी जी ने समाज में दबे कुचले शोषित लोगो को संघर्ष करना सीखाया। उन्होंने अंग्रेजो के शासन काल का वो दौर याद दिलाया जब किसान अपनी ही जमींन से मिट्टी नहीं ले सकता व कुआं नहीं बना सकता था, उन्होंने किसानो, मजदूरो को संघर्ष करना सीखाया और उनको अपना हक दिलाकर जमींदरी प्रथा के खिलाफ जोर देकर संघर्ष कर आवाज उठाई।
श्री सिंह ने समाज की कुरूतियो का उदहारण देते हुए कहा कि जातिप्रथा के भेदभाव को देखते हुए कहा की ये समाज में एक बर्फ की चादर ढक रखीं है उसे पिघलाना होगा अर्थात हमे एक साथ होकर मुद्दों पर संघर्ष कर लड़ना होगा। वही श्री सिंह ने शहीद जुब्बा साहनी को उनके शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को याद किया की किस तरह समाज के लिए उन्होंने अपनी कुर्बानी दी। देश को अंग्रेजो से आजादी दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। समाज में आज उनके संकल्पों को याद करते हुए उनके द्वारा बताये गए रास्तो पर चलने के लिए जोर दिया।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश महासचिव एकनाथ सिंह, दिल्ली प्रदेश की उपाध्यक्ष श्रीमती मालती राय, युवा जदयू दिल्ली प्रदेश के सचिव शिवांश धर, पूजा सिंह, एल.के. झा, सत्य प्रकाश मिश्र, स्वाति पटेल, अलका मिश्रा, मंजू पांडे, राकेश कुशवाहा, त्रिभुशन सिंह, श्याम सत्यार्थी, नंदकुमार झा, रेश्मि सोनी, अमित गुप्ता, राम शकल महतो, अशोक, त्रिभुवन कुमार, जेपी शर्मा, कृष्णा पासवान, विनोद झा, शकील अहमद सैफी, सुरेन्द्र गुप्ता, हुसैन अहमद, अखिलेश झा, मोहन खरवार, गौरीशंकर साहू, अजय कुमार, गौरीशंकर, रकम सिंह, अजय कुमार, लवकुश, मनोज राय, विनय चैधरी, डा0 कुन्दन कुमा, शशि भूषण, शिवशंकर आदि समेत भारी संख्या में पदाधिकारी एवंम कार्यकर्ता मौजूद थे।