राम भक्तों को मिलेगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नवंबर से हवाई यात्रा शुरू

राम भक्तों को मिलेगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नवंबर से हवाई यात्रा शुरू

नई दिल्ली, अयोध्या। श्रीराम की नगरी के कायाकल्प का कार्य मोदी-योगी सरकार में तेज गति से जारी है। अयोध्या में दिन प्रतिदिन बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को ढेर सारी सुविधाएं मिले इसके लिए केंद्र सरकार के साथ योगी सरकार भी प्रयासरत है। जिलाधिकारी के अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सभी कार्यों को तीन फेजों में किया जाना है। इसके लिए परियोजना में शामिल कुल 821 एकड़ भूमि अर्जन का शतप्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी के साथ ही एयरपोर्ट के फेजदृवन के रनवे का कार्य भी शतप्रतिशत पूर्ण हो चुका है। यहां नाइट लैंडिंग व कोहरे एवं धुंध में लैंडिंग के लिए कैट-वन एवम् रेसा सुविधाओं का कार्य भी शतप्रतिशत पूर्ण हो गया है। इसी प्रकार एटीसी टॉवर का भी शतप्रतिशत कार्य पूर्ण है। जिलाधिकारी के अनुसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए आने वाली रुकावटों को दूर कर दिया गया है।

नवंबर 2023 से हवाई यात्रा शुरू

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यहां से उड़ान को नवंबर माह से शुरू कर दिया जाएगा। पहले चरण में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए उड़ान शुरू करने की योजना है। इसके बाद यात्रियों की आमद और मांग को देखते हुए अन्य बड़े शहरों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी। अयोध्या एयरपोर्ट के पहले फेज का निर्माण अगले महीने अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *