यु.सि.,न्यूज डेस्क। राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर उपचुनाव (Rajendra Nagar By Poll) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी ताकत लगा दी। भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया ने गुरुवार को नारायणा लोहा मंडी एवं आसपास के क्षेत्रों में पदयात्रा के माध्यम से और उसके बाद क्षेत्र की अनेक आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से छोटी छोटी बैठकों द्वारा जन संवाद किया।
लोहा मंड़ी में लोगों को सम्बोधित करते हुए राजेश भाटिया ने कहा की खेद का विषय की आज जब देश के गांव गांव तक नल से लोगों को पेयजल मिल रहा है तो केजरीवाल शासन में देश की राजधानी राजेन्द्र नगर की जनता बूंद बूंद पानी को तरस रही जिसका कारण है निवर्तमान विधायक की लापरवाही।
श्री भाटिया ने जनता को आश्वस्त किया की मैं चुने जाने के 6 माह में राजेन्द्र नगर के गांवों एवं बस्तियों के घरों में नियमित पानी सप्लाई सुनिश्चित करूंगा और इसके लियें एक कार्य योजना भी तैयार कर रहा हूँ।
गौरतलब है कि 23 जून 2022 को होने वाले राजेंद्र नगर उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी है। इस चुनाव को लेकर भाजपा ने 40 स्टार प्रचारक नियुक्त किए है जिनमें कई केंद्रीय मंत्री शामिल है। बता दें कि 23 जून को मतदान होने है और 26 जून 2022 को नतीजे आने है।