30274 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत की 82.15 कि0मी0 लम्बा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कोरीडोर का किया गया शिलान्यास
दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा तक 1781 करोड लागत की मेट्रो का किया गया लोकार्पण
60 करोड रूपये की लागत से हिन्डन एयरपोर्ट स्टेशन पर सिविल टर्मिनल का लोकार्पण
देश में मोदी हैं तो सब कुछ मुमकिन हैं-सीएम योगी
प्रमोद गोस्वामी
गाजियाबाद। दिल्ली से उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाले गाजियाबाद मेरठ क्षेत्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी सौगात। 32513 करोड़ लागत की 14 परियोजनाओं का पीएम मोदी ने लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
30274 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत की 82.15 कि0 मी0 लम्बाई वाले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कोरीडोर, दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा तक 1781 करोड लागत की मेट्रो, 60 करोड रूपये की लागत से हिन्डन एयरपोर्ट स्टेशन पर सिविल टर्मिनल का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त आसरा आवास योजना (नन्द ग्राम) में 9.8 करोड की लागत से 180 आवास, अमृत योजना के तहत शहर में 290 करोड की लागत से 37120 पेयजल कनेक्शन व 321 करोड की लागत से 9606 सीवर कनेक्शन तथा लोनी कस्बे में 388 करोड की लागत वाली 10500 सीवर कनेक्शन, माॅर्डन इन्टर कालेज बालक एवं बालिका प्रत्येक की लागत 6.04 करोड़ रूपये का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा 30274 करोड लागत की दिल्ली गाजियाबाद मेरठ क्षेत्रिय रेैपिड ट्रान्जिट सिस्टम हाई स्पीड मेट्रो कोरिडोर, 60 करोड लागत वाली गाजियाबाद शहर में इंट्रीगेटिड ट्रफिक मेैनेजमेन्ट की स्थापना किया गया।
5 लाभार्थियों को पीएम मोदी ने दिये प्रमाण-पत्र
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के 5 लाभार्थियों को पीएम मोदी ने प्रमाण-पत्र प्रदान किए, जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लोनी के किसान सुरेन्द्र को, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत श्रीमती आश को, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत श्रीमती पुश्पा को निराश्रित महिला पेंशन योजना से श्रीमती कृश्णा को तथा कौषल विकास मिषन योजना के अन्तर्गत आकाश शर्मा को नियुक्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।
सिकंदरपुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधन करते प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर जाति धर्म से ऊपर उठकर बिना भेदभाव के विकास कार्य कर रही है। वर्तमान सरकार भारत के इतिहास में पहली ऐसी सरकार है जो किसान, जवान व कामगारों के हित में विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है और योजनाओ से सीधे लाभार्थियों को लाभान्वित कर रही है।
उन्होंने कहा भारत सरकार ने गरीबों के लिए मकान, 5 लाख तक का इलाज, लघु व सीमान्त किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, श्रमिक भाईयों के लिए पेंशन, यह सब कार्य सबके हित के लिए मोदी सरकार ने किया।
इस अवसर पर मुयख्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में मोदी हैं तो सब कुछ मुमकिन हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार नामुमकिन को मुमकिन करती है।
#केन्द्रसरकार #प्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदी #उत्तरप्रदेश #राज्यपालरामनाईक #योगीआदित्यनाथ #जिलागाजियाबाद #गाजियाबादमेरठकोरीडोर