(यु.सि.) नई दिल्ली। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए 21 दिन का लॉकडाउन आज पूरा हो जाएगा। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अगामी 3 मई 2020 तक लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि देश के नागरिकों को 3 मई तक लॉकडाउन में ही रहना होगा। उन्होंने कहा, जिस प्रकार देशवासी लॉकडाउन का अभी तक पालन करते आ रहे है ठीक उसी प्रकार से आगे भी पालन करते रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कष्ट सह कर भारतवर्ष को बचाया है। लोगों को खाने-पीने, आने-जाने की परेशानी के बावजूद देश की खातिर अनुशासित सिपाही की भांति कर्तव्य निभा रहे है। पीएम ने कहा, भारत ने कैसे संक्रमण को रोकने का प्रयास किया, देश साक्षी है। जब देश में 550 कोरोना के केस आये तभी सरकार ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन का फैसला लिया। इस संकट में किसी देश के साथ तुलना नही कर सकते। अन्य देशों में भारत की स्थित अच्छी है, आज दूसरे देशों में कोरोना भारत की तुलना में 25-30 प्रतिशत ज्यादा है, हजारों लोगों की मौतें हो चुकी है। आज भारत ने जो रास्ता चुना है वो सही है, आर्थिक दृष्टि से देखें तो महंगा जरूर है, लेकिन लोगों के जीवन से ज्यादा कीमती नहीं है।
गरिब और दिहाड़ी मजदूरों की दिनचर्या को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 20 अप्रैल तक प्रत्येक जगह को बारीकी से परखा जायेगा, जो क्षेत्र सफल होंगे उन्हें कुछ रियायत दि जाएगी, लेकिन वहां से किसी प्रकार का कोरोना का केस आता है जो सभी तरह के छूटों को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जायेगा। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना स्थानीय तौर पर फैलता है तो हमारी चिंता बढ़ती है। हॉटस्पॉट को चिह्नित कर पहले से भी ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी और कठोर कदम उठाने होंगे।