मोईन खान की रिपोर्ट
फतेहपुर। जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिला अस्पताल में 60 लाख की लागत से बने नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया है। वही केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षियों द्वारा संसद व राज्य सभा में किये जा रहे हंगामे के सवाल पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा की विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, अगर आपके पास कोई मुद्दा है तो पार्लियामेंट वह फोरम है जहां अपना मुद्दा आप पूरे देश के सामने रख सकते हैं, जासूसी वाला मामला एक प्रोपोगंडा है।
पार्लियामेंट चालू होने के एक दिन पहले से विपक्ष यह मुद्दा उठाना शुरू कर दिया क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, कोरोना काल में विपक्ष कहीं नहीं दिखा, एक भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगवाया, वही केंद्रीय मंत्री ने विपक्षियों पर प्रहार करते हुए कहा की दुर्भाग्य इस देश का है की आजादी के बाद यह पहला इतिहास होगा की जब भी मंत्री परिषद का गठन होता है यह कोई नए मंत्री शामिल किये जाते हैं, प्रोटोकॉल के आधार पर प्रधानमंत्री सदन के अंदर अपने मंत्रियों का परिचय कराते हैं विपक्ष से उन मंत्रियों का परिचय तक होने नहीं दिया।
यह भी पढ़े : यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण घरों में घुसा पानी
वही उन्होंने विपक्ष ने देश की जनता का हनन किया है और इसका जवाब जनता देगी, हमारे सरकार तैयार है जिस क्षेत्र में बहस करना, बहस तो हो हल्ला से नहीं हो सकती, सदन में बात भी नहीं करना चाहते हो दोनों बात साथ में नहीं हो सकती। वही केंद्रीय मंत्री ने रामायण का उल्लेख करते हुए कहा की जब राम जी धनुष तोड़ने गए सारे राजा एक साथ तोड़ने लगे, किसी ने कहा सब लोग धनुष तोड़ देंगे तो सीता किसकी होगी, तो बोले वह बाद में देखा जाएगा, लड़ लेंगे। जितने लोग जो इक्कठे हो रहे हैं न उनका कोई नेता नहीं है, उनको यह भय लग रहा है की 2022 में भाजपा की सरकार फिर आ रही है, दोनों ने गठबंधन देख लिया कांग्रेस के साथ अखिलेश ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर लिया, लोकसभा में अखिलेश ने बसपा के साथ गठबंधन कर लिया, उनको पता चल गया की उनकी जमीं धरातल पर नहीं है।