पटना। भाजपा, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार के छुट्टियों को लेकर जारी फरमान पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि सरकार की हिंदू विरोधी मानसिकता को बिहार का सनातनी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला हिंदुओं की भावना को आघात करने वाला है।
श्री चौधरी ने कहा कि बिहार के प्राथमिक स्कूल हो या हाई स्कूल, उसमें हिंदुओं के जितने पर्व त्योहार हैं चाहे रामनवमी हो या फिर जन्माष्टमी और रक्षाबंधन उन सारे पर्व त्योहार की छुट्टियां को रद्द कर दिया गया है। इतना ही नहीं दिवाली, छठ, दुर्गा पूजा की जो छुट्टियां थी उसमें भी बड़े पैमाने पर कटौती की गई है। सरकार ने तुष्टिकरण के तहत ऐसा फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि वही मुस्लिम समुदाय की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। हिंदुओं के सबसे बड़े भगवान राम और कृष्णा है ऐसे में रामनवमी और जन्माष्टमी की छुट्टी को भी सरकार ने रद्द कर दिया है। बिहार की लाखों महिलाएं जितिया का व्रत करती है, उस छुट्टी को भी रद्द कर दिया गया है। दुर्भावना के तहत चुन चुन कर हिंदुओं की जितनी छुट्टियां थी, उसको रद्द कर दिया गया है। नीतीश कुमार यह अच्छी तरह सोची-समझी साजिश है जिसे बिहार की जनता कतई स्वीकार नहीं करेगी।
श्री चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जी का यह आदेश यह बतलाता है कि मुसलमान को खुश करने के लिए उनकी छुट्टियां को बढ़ाया गया है और हिंदू पर्व-त्योहारों की छुट्टियों में कटौती की गई है। लेकिन बिहार के लोग चुप नहीं रहेंगे और सरकार के इस आदेश का पुरजोर विरोध करेंगे। बिहार का हर एक सनातनी सड़कों पर आकर सरकार के इस विभेदमूलक आदेश का प्रतिकार करेगा।