बिहार ब्यूरो,
रोहतास। बिहार सकार की नल-जल योजना कई मायने मे फेल होते दिख रहा है। रोहतास जिला में नल जल योजना में लगातार अनियमितता उजागर हो रही है। सोमवार को नौहट्टा के विशुनपुर में इस योजना के तहद लगे पानी की टंकी अचानक धराशाई हो गई। कहा जाता है कि पानी भरने के बाद पूरा स्ट्रक्चर हिल गया तथा उस पर रखे गए पानी की टंकी नीचे गिर गई चुकी इसमें कोई हादसा नहीं हुआ लेकिन जिस उद्देश्य से गांव में लोगों को पानी पहुंचाने की योजना बनी थी वह अधूरा रह गया।
गौरतलब है कि पहले भी दो माह पूर्व नोखा में एक पानी की टंकी का स्ट्रक्चर गिर जाने से उसमें दबकर एक शख्स की मौत हो गई थी तथा कई लोग घायल हो गए थे वहीं सासाराम के खैरा में भी पिछले दिनों पानी की टंकी पूरी तरह से धराशाई हो गई। नोखा के मामले में भी दोषी पर एफआईआर दर्ज कराया गया है इसके अलावा नौहट्टा तथा खैरा में नल जल योजना का स्ट्रक्चर गिरने के मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह के मामले सामने आने पर वह खुद इसकी जांच करेंगे तथा आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी।