देश की जनता को योग के प्रति जागरूक कर रहे हैं कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी

योगासनों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और कठिन आसन शीर्षासन और मयूरचाल तथा प्रणायाम
देश के जनता को योग के प्रति जागरूक कर रहे हैं कृषि राज्यमंत्री

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) को लेकर देश ही नहीं दुनिया भर में योगाभ्यास चल रहे हैं। देश में इसके लिए सरकारी और अन्य संगठनों के साथ मोदी सरकार के एक युवा मंत्री की मेहनत और पहल रंग ला रही है। मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी (kailash choudhry) पिछले एक महीने से कोरोना काल में एक जनप्रतिनिधि के नाते हरसंभव मदद और प्रयासों के साथ ही आमजन को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आमजन को योग के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं। पिछले एक महीने से खुद कैलाश चौधरी सुबह योग करके मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं और लोगों को योग के फायदे बता रहे हैं।

श्री चौधरी की योग करते हुए विभिन्न तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अपनी भागदौड़ भरी व्यस्त दिनचर्या में से एक राष्ट्रीय स्तर के नेता के एक आम आदमी की तरह लोगों से योग करने की अपील लोगों को प्रेरित कर रही है। योगासनों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और कठिन आसन शीर्षासन और मयूरचाल तथा प्रणायाम में जलनेति करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है। इसके लिए कैलाश चौधरी को स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने की पहल को लेकर आमजन और जनप्रतिनिधियों की ओर से की ओर से खूब सराहना भी मिल रही है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी कहते हैं कि मैं केवल योग ही नहीं करवा रहा, मैंने अपने जनप्रतिनिधि होने के धर्म को भी बखूबी निभाया है। इसके लिए अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर में कोरोना प्रबंधन को लेकर पिछले दिनों लगभग क्षेत्र के सभी मुख्य अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और कोविड सेंटरों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान कोरोना प्रबंधन को लेकर जीवन रक्षक दवाओं और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए सांसद निधि से अब तक 3 करोड़ 31 लाख रूपए की अनुशंसा और साथ ही 80 आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदने के लिए 80 लाख रुपए भी स्वीकृत किए या मशीन ले जाकर स्वास्थ्य अधिकारियों को सुपुर्द की है। इसी कड़ी में कोरोना काल में इम्युनिटी मजबूत करने के लिए आमजन से योग प्राणायाम करने की अपील भी करता हूँ। इसके लिए लोगों को मेरी कथनी और करनी में अंतर ना लगे और मेरी अपील का आमजन में सकारात्मक प्रभाव हो, इसके लिए मैं खुद सुबह जल्दी हमेशा योग करता हूँ। कोरोना काल में मजबूत इम्युनिटी के लिए योग का महत्व बताते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाशचौधरी ने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन का एक छोटा सा भाग योग के लिए

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *