राजन बाबू अस्पताल का भवन जर्जर

यु.सि., नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) के राजन बाबू अस्पताल (Rajan Babu Hospital) का भवन जर्जर हालात में, पिछले कई वर्षो से भवन की मरम्मत नहीं के अभाव में कभी भी बाड़ा हादसा हो सकता है। नार्थ दिल्ली में स्थित राजन बाबू अस्पताल कई वर्ष पुराना है, कई स्थानों पर दरारें पड़ गई हैं। भवन की छत का प्लास्टर गिरने लगा है, लेन्टर गिरने की स्थिति में आ चुकी है जगह जगह बल्ली के सहारे छत को रोका जा रहा है। लेन्टर के भीतर लोहे की सड़ियां भी दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही फर्श पर लगी टाइल्स भी उखड़ने लगी हैं।

राजन बाबू अस्पताल का भवन जर्जर हालात में

गौर करने वाली बात ये है कि भवन को खतरनाक घोषित कर दिया गया है, भवन के पास ही एक बोर्ड लगा हुआ है जिस पर लिख हुआ है कि यह भवन खतरानाक है आगे आना सख्त माना है। इमारत के यह हालात हैं कि वह किसी भी समय गिर सकती है।

आप पार्टी विधायक आतिशी ने गुरूवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी के राजन बाबू अस्पताल का हालत जर्जर होने के बावजूद उसमें मरीजों का इलाज चल रहा है। आतिशी ने कहा कि जिन लोगों के पास प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए पैसे नहीं होते हैं वही लोग सरकारी अस्पताल में आते हैं। उनके पास पैसे नहीं हैं तो क्या एमसीडी उन्हें मरने के लिए छोड़ देगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *