MCD: अस्पताल का स्टाफ और गार्ड मरीजों से मांगते हैं पैसे, मेयर ने मांगी रिपोर्ट

अस्पताल का स्टाफ और गार्ड मरीजों से मांगते हैं पैसे, मेयर ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) महापौर डॉ शैली ओबराय (Shelly Oberoi) ने गुरूवार को शाहदरा स्थित स्वामी दयानन्द अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर ने अस्पताल में मरीजों से बात की, साथ ही स्त्री रोग, नवजात शिशु सघन चिकित्सा इकाई, डिलीवरी रूम, ओटी, जनरल ओपीडी का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों, मशीनों, दवाइयों और ऑक्सीजन की आपूर्ति और साफ सफाई के बारे में विस्तार से बात की। मेयर को अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में सीटी स्कैन और डायलिसिस की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में जल्द से जल्द ये सुविधाएं शुरू करवाने के निर्देश दिये।

इस दौरान सामने आया की अस्पताल का स्टाफ और गार्ड मरीजों और उनके अटेंडेंट से पैसे मांगते हैं। इससे नाराज होकर डॉ शैली ओबेरॉय ने सख्त निर्देश किए कि यदि कोई अनुचित रुप से पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत चिकित्सा अधीक्षक या हमसे करें। इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। दोषी को बर्खास्त या निलंबित किया जायेगा। भ्रष्टाचार को लेकर हम जीरो टॉलरेंस नीति का अनुसरण करते हैं। इस संबंध में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान डॉक्टर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की मेयर ने रिपोर्ट मांगी है। मेयर ने कहा, रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *