मनीष सिसोदिया का दावा दिल्ली में 70 सीटें जीतेगी ‘आप’

मनीष सिसोदिया का दावा दिल्ली में 70 सीटें जीतेगी ‘आप’

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी शुरू हो गई है। जहाँ एक ओर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में शासित आम आदमी पार्टी को घेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही हैं वही आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दिये गए बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दिया है।

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया हैं। सिसोदिया ने शनिवार को कहा है कि अगर अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव होते है तो आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटें जीतेगी और कुल वोटों का 70 प्रतिशत हासिल करेगी। दिल्ली चुनाव से पूर्व आम आदमी पार्टी ने ’आप का विधायक आपके द्वार’ अभियान की शुरूआत किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं। आपका विधायक, आपके द्वार अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घर जाएंगे और उनसे समस्याओं पर बात कर उनका निदान करेंगे।
एक तरफ मनीष सिसोदिया 17 माह बाद जेल से छूटने के बाद पदयात्रा अभियान चला रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के लोग अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने के पीछे भाजपा का हाथ बताते हुए निशाना भी साध रहे है।

कयास लगाया जा रहा है कि फरवरी से पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव हो सकता है, ऐसे में कांग्रेस बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने विभिन्न अभियान के तहत अपने चुनाव अभियान को तेज कर दिया है वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी भी चुनाव की तैयारी में जुटी है।

कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में 17 माह बाद जेल से बाहर आने के सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की कमान संभाली है। वह जनता के बीच पदयात्रा निकालकर लोगों से मिल रहे हैं। इस अभियान के जरिए वह भाजपा पर हमलावर भी दिख रहे हैं।
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंत्रियों विधायकों पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठके कर चुके हैं। विधायकों से कहा गया है कि उन्होंने अपने क्षेत्रों में क्या-क्या काम किए हैं वह जनता के बीच रखेंगे और काम के बदले वोट मांगेंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *