यु.सि., नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)आज यानी गुरूवार को पंजाब दौरे पर पठानकोट पहुंचे। जहां सीएम तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पंजाब (Punjab Election) की जनता के लिए चुनावी गारंटी की बौछार लगा दी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक मैं पंजाब में आया और हर बार एक गारंटी देकर जाता था। गारंटी मतलब कि अगर हमारी सरकार बनेगी, तो हमारी पूरी गारंटी है कि यह काम हम करेंगे और अगर हमने यह काम नहीं किया, तो पांच साल बाद हमें हटा देगा।
उन्होंने कहा कि पहली गारंटी बिजली की दी। पंजाब में आज बिजली बहुत महंगी है और हजारों रुपए के बिल आते हैं। दिल्ली में हमने 200 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी। हमने पंजाब में गारंटी दी कि हमारी सरकार आएगी, तो हम हर परिवार की 300 यूनिट बिजली मुफ्त करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि मेरी दूसरी गारंटी स्वास्थ्य की गारंटी थी। हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं। ऐसे ही पंजाब में हर पिंड के अंदर एक-एक मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। हमने हिसाब लगाया है कि कुल 16 हजार मोहल्ला क्लीनिक पूरे पंजाब में बनाए जाएंगे।
मेरी चौथी गारंटी शिक्षा की गारंटी है। यह एक ही चीज कर सकती है, वह अच्छी शिक्षा है। अगर यहां के बच्चे पढ़-लिख गए, तो वे अपने मां-बाप की गरीबी दूर करेंगे और पंजाब को बहुत आगे ले जाएंगे। दिल्ली के अंदर पहले सरकारी स्कूलों की बहुत बुरी हालत थी। बिल्कुल पढ़ाई नहीं होती थी। दीवारें टूटी पड़ी थीं, डेस्क नहीं थे, स्कूलों के अंदर शिक्षक ही नहीं थे। जैसे अभी पंजाब के अंदर सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है, हमने पांच साल के अंदर दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायापलट कर दिया।
केजरीवाल ने एक और गारंटी देते हुए कहा कि पंजाब का कोई भी सैनिक बॉर्डर पर शहीद होगा या पंजाब पुलिस का कोई भी जवान किसी भी ऑपरेशन में शहीद होगा, तो उसके परिवार को शहादत के बाद एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा चन्नी साहब कहते हैं कि केजरीवाल काला है, हम काले हैं, तो क्या हुआ, दिलवाले हैं। उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों से चन्नी साहब मुझे बहुत गालियां दे रहे हैं। जब मैने एलान किया कि हर महिला को हजार रुपए महीना दूंगा, तो अभी थोड़े दिन पहले चन्नी साहब बोले कि केजरीवाल तो बड़े सस्ते और खराब कपड़े पहनता है। कल चन्नी साहब कहे कि केजरीवाल काला है। हम काले हैं, तो क्या हुआ, दिलवाले हैं। मैं उनको कहना चाहता हूं कि चन्नी साबह मैं भले चाहे काला हूं, लेकिन मेरी नियत अच्छी है।