MCD: जोशी रोड करोलबाग में मेयर ने की सफाई, पुराने वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

जोशी रोड करोलबाग में मेयर ने की सफाई, पुराने वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

नई दिल्ली। दल्ली को कूड़ा मुक्त करने के लिए पहल शुरू की गई है। इसकी कमान खुद मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने संभाली है। पिछले चार दिनों में मेयर आधा दर्जन से अधिक वार्डों का औचक निरीक्षण कर चुकी है। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने आज महा सफ़ाई अभियान के अंतर्गत क़रोल बाग़ क्षेत्र के वार्ड-83 में जोशी रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया। सफ़ाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मेयर ने क्षेत्रीय पार्षद के साथ स्वयं झाड़ू लगाया और इस अभियान को सफल बनाने की नागरिकों से अपील की।

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने क्षेत्रीय पार्षद व निगम अधिकारियों के साथ क्षेत्र में चल रहे सफ़ाई अभियान का जायज़ा लिया। मेयर ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफ़ाई व्यवस्था में बाधा बन रहे सड़क किनारे खड़े ख़राब वाहनों के ख़लिफ़ उचित कार्रवाई की जाए। वार्डों में जहां ज़्यादा कूड़ा होता है, उन स्थानों को चिन्हित किया जाए। वहां साफ़ सफ़ाई व सौंदर्यीकरण कार्य किये जाएं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम यह महा-सफाई अभियान पूरे वर्ष चलाएगा। इसके अंतर्गत तीन हजार टीमों का गठन किया गया है। हर टीम 50 गलियों का निरीक्षण कर रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्रों की आरडब्लूए व मार्केट एसोसिएशन भी आगे आकर अभियान का हिस्सा बन रही हैं। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद उर्मिला गौतम, क्षेत्रीय उपायुक्त कुमार अभिषेक सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *