नई दिल्ली। चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल (Jai Prakash Agarwal) के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने किया रोड शो। जयप्रकाश अग्रवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को रोड शो कर प्रचार किया और जनता से गठबंधन की प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की और जिताने का आह्वान किया।
श्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में सिवाय जुमलेबाजी और नाटक बाजी के अलावा कुछ नहीं किया।
मोदी के नाम पर वोट मांगने वाले दिल्ली के बीजेपी सांसद अपने-अपनी निर्वाचन क्षेत्र से गायब रहे। उन्होंने संसद में दिल्ली के विकास और यहां के लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर कभी आवाज नहीं उठाई इतना ही नहीं मोदी सरकार ने हमें दिल्ली के विकास और जनता के लिए लाई गई योजनाओं को लागू करने में कई अड़ंगे लगाए। श्री केजरीवाल ने कहा कि अब समय आ गया है बदलाव का और यह तभी संभव है जब लोग अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट दें और इंडिया गठबंधन को मजबूत करें। रोड शो को सिगरेट वाला बाग लाल बाग मॉडल टाउन से शुरू हुआ जो मॉडल टाऊन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों संगम पार्क आजादपुर मेट्रो स्टेशन जहांगीरपुरी के विभिन्न ब्लॉकों से गुजरा।