फ्री वाई-फाई के नाम पर दिल्ली वालों को भ्रमित कर रहे महापौर। बिना किसी कंपनी को काम दिये लांच कर दी फ्री वाईफाई योजना। विभिन्न वार्डस में अभी तय नहीं हो पाये हैं राउटर लगाने के स्थान- मुकेश गोयल
यु.सि., नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम महापौर जय प्रकाश जेपी ने आज दिल्ली के नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वानी) का शुभारंभ किया। महापौर जय प्रकाश जेपी ने बताया कि आज इंटरनेट हम सभी के लिए बहतु महत्वपूर्ण हो गया है। इस योजना के अंतर्गत नार्थ एमसीडी के हर वार्ड में 20-20 वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे में पीएम वाणी योजना के तहत गरीब लोगो को सस्ते और तेज गति वाले इंटरनेट की सुविधा मिलेगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
इस पर कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने महापौर द्वारा लांच की गई फ्री वाई-फाई पीएम-वानी योजना पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि जिस वाई-फाई योजना को महापौर ने सोमवार को लांच किया है, उसके लिए अभी तक इंटरनेट मुहैया कराने वाली कंपनी ही तय नहीं हो पाई है। हर वार्ड में इसके लिए 20 राउटर लगाये जाने हैं, लेकिन अभी तक राउटर लगाने के लिए स्थान तक चिन्हित नहीं हो पाये हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर निगम में सत्ताधारी बीजेपी केवल हवा-हवाई घोषणाएं करने में जुटी है।
श्री गोयल ने आगे कहा कि नगर निगम के काम केवल कागजों पर बताये जा रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि महापौर को फ्री वाई-फाई की हवा-हवाई लॉंचिंग करने के बजाय पहले इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी और राउटर लगाने के स्थान तय करने चाहिए थे।