नई दिल्ली। हिंदू देवी-देवताओं पर भद्दी टिप्पणी करने को लेकर आम आदमी पार्टी विधायक पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्याक्ष अशोक गोयल ने आज संसद मार्ग स्थित डीसीपी से मिलकर के आप विधायक वीरेंद्र कादियान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। गोयल का कहना है कि आप विधायक वीरेंद्र कादियान लगातार देवी-देवताओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी आईटी सेल के मुखिया प्रभाकर पाण्डेय और अन्य आप नेता भी हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। डीसीपी कार्यालय में अशोक गोयल के साथ प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख हरिहर रघुवंशी, प्रदेश कार्यालय मंत्री हुकम सिंह और अधिवक्ता संकेत गुप्ता भी उपस्थित थे।
गोयल ने दिए ज्ञापन में कहा कि वीरेंद्र कादियान ने पिछले कई सालों से लगातार हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भद्दी बातें अपने ट्वीटर पर लिखते रहे हैं, जिससे हिंदुओं की भावना को चोट पहुंची है। आप के नेता सिर्फ वोट के लिए एक विशेष समुदाय का वोट प्राप्त करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुर्सी मोह में आम आदमी पार्टी के नेता भक्ति के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। महिलाओं का सम्मान करने का ढोंग करने वाली केजरीवाल सरकार के नेता खुद महिलाओं का उत्पीड़न और टीवी एंकर को सरेआम लाइव चैनल पर भद्दी गालियां देते हुए नजर आते हैं। गोयल ने मांग की है कि ऐसे विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए ताकि दोबारा कोई ऐसी हरकत न कर सके।
गौरतलब है कि एक दिन पहले हिंदू देवी-देवताओं पर भद्दी टिप्पणी करने का आरोप पर आप विधायक के आवास पर भाजपा ने प्रदर्शन किया था और विधायक के इस्तीफे की मांग की थी।