नई दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव संस्करण के साथ कला महोत्सव ‘दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल’ (Delhi International Arts Festival 2022) का आयोजन राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट लाॅन, कर्तव्यपथ पर 16 से 30 दिसंबर तक शुरू हो रहा है। दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल के दौरान फिल्म महोत्सव, एवं अन्य कई कार्यक्रम इंदिरा गांधी राष्टीय कला केंद्र इंडिया हैबिटेट सेंटर व अन्य जगहों पर भी आयोजित किए जायेंगे।
महोत्सव की संस्थापक निदेशक नृत्यांगना पदम्श्री प्रतिभा प्रहलाद (Padmashree Prathibha Prahlad) के निदेशन में फोरम फाॅर आर्ट बियाॅन्ड बाॅईर्स और प्रसिद्ध फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य सहयोगी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय है। इस फेस्टिवल व्हेयर भारत मीट्स इंडिया (Where Bharat Meets India) में पूरे भारत के सूप्रसिद्ध नृत्यकारों द्वारा प्रस्तुतियां की जायेगी। इसमें संगीत, नृत्य, रंगमंच, कठपुतली, कविता, साहित्य, दृश्य कला, फिल्म और प्रदर्शनी की सभी विधाएं शामिल है। पारंपरिक से लेकर समकालिन अभिव्यक्ति तक कला के सभी रूपों से आप यहां रूबरू होंगे।
इस मौके पर नृत्यांगना पदम्श्री प्रतिभा प्रहलाद ने कहा कि यह वर्ष कई मायनों में खास है। यह हमारे प्यारे देश की औपनिवेशिक शासन से आजादी का 75वाॅ वर्ष है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत जी20 की अध्यक्षा कर रहा है और हम सभी कोरोना वायरस लाॅकडाउन के अंधेरे से बाहर निकलकर भारत में एक नई ताकत, नई रोशनी और नई दिश की ओर आ रहे है। उन्होंने कहा कि हमस ब के कर्तव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी और अपने देश को मजबूत और सुरक्षित बनाने में योगदान करें।