राजधानी दिल्ली में स्वच्छ और स्वस्थ्य दिल्ली मिषन को सकार करने के लिए दिल्ली नगर निगम ने अवैध करखानों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। नजफगढ़ क्षेत्र ने रावता गांव के गालिबपुर इलाके में चल रही चार जींस रंगाई की फैक्ट्रियां सील की। उपायुक्त, बादल कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्राप्त सीलिंग योजना के अंतर्गत की गई है। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान इलाके में चल रही सभी चार फैक्ट्रियों को सील किया गया। सीलिंग कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी एवं निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
दिल्ली नगर निगम आने वाले दिनों में अन्य एमसीडी जोनों में चल रही फैक्ट्रियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रखते हुए ऐसी सभी इकाइयों को बंद करेगा।