नई दिल्ली। आज ओलिंपिक डे है और आज से ठीक के एक महीने बाद जापान के टोकियो में ओलिंपिक गेम्स होने जा रहे है। ओलिंपिक डे पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अगले महीने टोक्यो जाने वाले दल को शुभकानाएं दी है। आज राजधानी दिल्ली में दिल्ली ओलिंपिक एसोसिएशन ने भी इस मौके पर दिल्ली के कई इलाकों में ओलिंपिक डे मनाया और टोकियों जाने वाले खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।
कोरोना की वजह से इस वर्ष ओलिंपिक डे एक जगह न मनाकर दिल्ली के अलग अलग इलाकों में मनाया गया। अशोक विहार में कई नामी खिलाडियों के अलावा संजीव शर्मा, दीपक अग्रवाल, सुधीर वत्स, मोहन, नरेश बजाज, के अतिरिक्त ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप वत्स भी मौजूद रहे। कुलदीप वत्स ने कहा कि कोरोना की वजह से इस बार ओलिंपिक में अधिकारी नही जा रहे है, खिलाड़ियों सहित लगभग 135 लोगों की टीम जापान जा रही है। कोरोना की वजह से प्रेक्टिस मे असर पड़ा है लेकिन खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वाश पूरा है। कुलदीप वत्स ने कहा की उनके अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा बेहद मेहनत कर रहे है उन्हें यकीन है कि खिलाड़ी देश को कई पदक दिलाकर भारत का नाम रोशन करेंगे।
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने भी अपने सन्देश में कहा है की उनके बेहतरीन खिलाड़ी ‘टोक्यो 2020’ में सफलता का परचम लहरायेंगे और कई पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे।