नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के छावनी के ओल्ड नांगल राय गांव की 9 वर्षीय लड़की के साथ हुए बलात्कार में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा राजधानी में महिलाओं और बालिकाओं के साथ बढ़ते अपराधिक मामलों के कारण दिल्ली की स्थिति चिंताजनक हो गई है, आज केजरीवाल दिल्ली छावनी के ओल्ड नांगल राय गांव की 9 वर्षीय दलित लड़की के साथ बलात्कार के बाद हत्या के मामले पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस जघन्य अपराध को पूरी तरह दबाने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के दवाब के बाद ही पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा और दलित बेटी गुड़िया का अधजले शरीर को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा।
श्री चौ0 ने कहा कि दिल्ली छावनी के ओल्ड नांगल गांव में रविवार की शाम नांगल शमशान घाट में दलित परिवार की 9 वर्षीय लड़की पानी लेने गई तो वह कभी वापस नही लौट पाई क्योंकि अपराधिक प्रवृति के लोगों ने उसके साथ बलात्कार करके उसे बिना माता पिता की सहमति से जबरन अंतिम संस्कार कर दिया और माता पिता की शिकायत के 4-5 घंटे बाद घटना की जानकारी पुलिस को मिली। उन्होंने कहा कांग्रेस दलित परिवार की मदद करके पुलिस पर दवाब बनाने के बाद पुलिस ने लड़की के साथ बलात्कार होने और हत्या का मामला अपराधियों के खिलाफ दर्ज किया, जबकि रविवार की रात को पुलिस द्वारा यह बयान दिया गया कि कंरट लगने से लड़की की मृत्यु हुई है और मामला एस.सी/एसटी एक्ट के तहत चारों अपराधियों के खिलाफ आईपीसी की 304, 342 और 201 के तहत मामला दर्ज किया था।