Delhi excise policy case: सिसोदिया पर आदेश गुप्ता ने कसा तंज कहा, अपराधी को ग्रीटिंग कार्ड नहीं दिए जाते

सिसोदिया पर आदेश गुप्ता ने कसा तंज कहा, अपराधी को ग्रीटिंग कार्ड नहीं दिए जाते

यु.सि.,नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को नशे की आगोश में धकेलने वाली आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के खिलाफ भारतीय जानता पार्टी (BJP) दिल्ली प्रदेश लगातार हमलावर हो रही है। नई आबकारी नीति में हुए घोटाले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को घेरा। श्री गुप्ता ने रविवार को कहा कि आजाद भारत में पहली बार यह देखा गया है किसी सरकार में जो शिक्षा मंत्री है, वही शराब मंत्री है।

उन्होंन कहा, यह नई आबकारी नीति नहीं है, यह दिल्ली के लिए ‘पापकारी, भ्रष्टाचारी, विनाशकारी, अत्याचारी और अनाचारी नीति है। उन्होंने कहा, सिसोदिया शिक्षा मंत्री हैं और उन्हें यह भी पता नहीं कि लुकआउट नोटिस का मतलब क्या होता है? मनीष सिसोदिया जी, लुकआउट नोटिस इस बात को सुनिश्चित करने के लिए जारी किया जाता है कि आपराधिक मामले में शामिल अभियुक्त देश छोड़ कर न भाग जाए। ऐसे आपराधिक अभियुक्तों को ग्रीटिंग कार्ड्स नहीं दिए जाते।

श्री गुप्ता यहीं नही रूके उन्होंने मनीष सिसोदिया पर हल्ला बोलते हुए कहा कि आपने दिल्ली के युवाओं को शराब के नशे में ढकेला है, दिल्ली के कई परिवारों को उजाड़ा है। आपने शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाया है, दिल्ली के रिहायशी इलाकों में आपने ठेके खुलवा दिए। शराब माफियाओं का कमीशन आपने बढ़ा दिया, शराब माफियाओं के करोड़ों रुपये आपने माफ कर दिए और आप चाहते हैं कि आपको ग्रीटिंग कार्ड्स मिले।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *