[ad_1]
दही वड़ा रेसिपी (Dahi Vada Recipe in hindi): दही वड़ा (Dahi Vada) एक पारंपरिक भारतीय फूड डिश है. उत्तर भारत में ये फूड रेसिपी काफी फेमस है. आजकल स्ट्रीट फूड के तौर पर भी दही वड़ा काफी पसंद किया जाने लगा है. उड़द की दाल से तैयार वड़े के साथ दही और अन्य मसालों का कॉम्बिनेशन इस रेसिपी को बेहद खास बना देता है. ये एक ऐसी फूड डिश है जो हर उम्र के लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है. सेहत के लिए भी ये फूड डिश काफी अच्छी होती है. आप भी अगर दही वड़ा पसंद करते हैं और अब तक घर पर कभी इसे नहीं बनाया है तो आज हम आपको इसे घर पर बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं. इस रेसिपी को फॉलो कर आप स्वादिष्ट दही वड़ा तैयार कर सकते हैं.

दही वड़ा बनाने की सामग्री (Ingredients for making Dahi Vada)

उड़द दाल – 1/2 किलो
दही – 1 कप
चीनी – 1 टी स्पून
जीरा पाउडर – 2 टेबलस्पून
चाट मसाला – 1 टेबलस्पून
काला नमक – 1/4 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
बेकिंग पाउडर – 1/2 टी स्पून
रिफाइंड तेल – 1 कप
हरा धनिया बारीक कटा – 2 टेबलस्पून
हरी मिर्च कटी – 2
अदरक – 2 इंच टुकड़ा
इमली का पेस्ट – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

दही वड़ा बनाने की विधि (How to make Dahi Vada)

दही वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले उड़द दाल को लें और उसे धोकर रात भर भिगो कर रख दें. सुबह दाल में थोड़ा-सा पानी मिलाकर मिक्सर की मदद से पेस्ट तैयार कर लें. ध्यान रहे कि बैटर इतना गाढ़ा होना चाहिए की इससे वड़ा आसानी से बन सके. इसके बाद बैटर को अच्छी तरह से फेंट लें. अब इसमें बेकिंग पाउडर और नमक डालकर दोबारा फेंटें. वड़ा बनाने के लिए बैटर तैयार है या नहीं यह जानने के लिए बैटर को धीरे-धीरे पानी के ग्लास में डालें. बैटर अगर ऊपर से बहने लगे मतलब यह तैयार है. अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. अब बैटर से अपने हथेलियों की मदद से एक बड़ी नींबू के आकार की गेंद बना लें.

इसके बाद हाथों को गीला करें और गीली उंगलियों से गेंद को ऊपर से दबाकर उसे सपाट कर लें. इसे गर्म तेल में धीरे से डाल दें. वड़ों को मीडियम आंच पर कुछ समय तक फ्राई करें, फिर आंच को कम करके धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक इन्हें सेकें. अब तले हुए वड़ों को पानी भरे बड़े कटोरे में डालें और 15 से 20 मिनट तक भिगोकर रख दें. फिर इसे निकाल कर अपने हथेलियों के बीच दबाकर इसका अतिरिक्त तेल और पानी निकाल लें. इसके बाद इन्हें अलग रख दें. इसी तरह सारे बैटर के वड़े तैयार कर लें.

अब दही लें और उसे छलनी से छान लें जिससे कि उसमें कोई बुलबुला न रहे. दही में चीनी और नमक डालकर अच्छी तरह से फेंट लें. अब दही वड़ा मसाला बनाने के लिए सबसे पहले जीरे को सूखा भुन लें. जब इसका रंग ब्राउन हो जाए और जीरे की महक आने लगे तो सेकना बंद कर दें और जीरे को मिक्सर की मदद से पीसकर पाउडर तैयार कर लें. अब हरी मिर्च और धनिये की पत्तियों को बारीक काट लें. अदरक को भी बारीक काट लें.

दही वड़ा सर्व करने से पहले उसमें दही के मिश्रण को पूरी तरह से डालकर ढक दें. इसके बाद ऊपर से चाट मसाला पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर छिड़क दें. दही वड़े में ऊपर से इमली की चटनी डालकर परोसें.

[ad_2]

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *