अल्मोड़ा, (संजय अग्रवाल)
यु.सि.। कोतवाली अल्मोड़ा ने धोखाधड़ी मामले में पीड़ित को उसके धनराशि वापस करवाएं। संजय चक्रवर्ती निवासी जेल रोड पोखरखाली अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में अपने क्रेडिट कार्ड कैनरा बैक से अज्ञात तरीके से 25 हजार 5 सौ रूपये निकल जाने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई। जिस सम्बन्ध में उ0नि0 सन्तोष देवरानी चौकी प्रभारी एन0टी0डी0 द्वारा जाॅच कर त्वरित कैनरा कैनरा बैक से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी तथा साईबर सैल अलमोड़ा को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। जिस पर साइबर सैल प्रभारी नीरज भाकुनी एवं का0 मोहन बोरा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को सूचित किया गया।
यह भी पढ़ेंः तिमारपुर में 100 बैडवाला दीनदयाल कोविड केयर सेन्टर का हुआ उद्घाटन
साइबर सैल अल्मोड़ा के प्रभारी एंव जाॅच अधिकारी के त्वरित कार्यवाही पीड़ित के के्रडिट कार्ड से निकली धनराशि वापस खाते में प्राप्त हुए। पीड़ित ने पैसे वापस आने पर साइबर सैल का आभार व्यक्त किया। साइबर सैल प्रभारी ने बताया कि सभी को साईबर अपराधियों से सर्तक रहने की आवश्यकता है, किसी को भी अपने एकाउन्ट की निजी जानकारी शेयर न करें। यदि कोई साईबर अपराधियों को शिकार हो जाता है तो तत्काल नजदीगी थाना या साईबर सैल को सूचित करें।