कांग्रेस का प्रदर्शन कहा, दिल्ली की बर्बादी के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार

कांग्रेस का प्रदर्शन कहा, दिल्ली की बर्बादी के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार
कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को जबरन हटाने के लिए पुलिस पानी की बौछार के साथ-साथ बल प्रयोग भी किया।

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र के चारों स्तंभों विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और मीडिया पर इजरायल स्पाईवेयर पेगासस की जासूसी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की निरंतर चुप्पी के विरोध में आज दिल्ली विधानसभा का घेराव किया क्योंकि यह स्पष्ट तौर पर राष्ट्रदोह का मामला है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द कजरीवाल एक तरफ तो स्वतंत्र अभिव्यक्ति के समर्थक होने के साथ-साथ गरीबों के कल्याण करने का दावा करते है जबकि मीडियां के लोगों सहित विपक्षी नेताओं की जासूसी के खिलाफ कुछ नही बोले है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं।

चौ. अनिल कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली विधानसभा के वर्तमान सत्र में पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा की जाए, क्योंकि यह लोगों की निजता और लोकतंत्र पर हमले के साथ-साथ राष्ट्रद्रोह का मामला भी है। प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आईपी कॉलेज पर एकत्रित होकर दिल्ली विधानसभा की ओर कूच करते हुए पेगासस जासूसी कांड पर केजरीवाल चुप, कुछ तो दाल में काला है दिल्ली सरकार की लापरवाही, कोरोना महामारी ने मचाई तबाही’’ केजरीवाल ने शक्ल छिपाई, ‘‘शाह-केजरीवाल पेगासस जासूसी कांड पर चुप्पी छोड़ो’’ आदि नारे लगा रहे थे।

कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को जबरन हटाने के लिए पुलिस पानी की बौछार के साथ-साथ बल प्रयोग भी किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि जहां पूरा विपक्ष देश के प्रतिष्ठित भारतीय नागरिकों की पेगासस स्पाईवेयर द्वारा जासूसी कराने के मामले पर संसद के मानसून सत्र का एकजुट होकर बायकॉट कर रहा है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल उनके आसपास हो रही घटनाओं से पूरी तरह बेखबर है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शायद मोदी-अमित शाह के केन्द्र में तानाशाह शासन से डरते है या वह भाजपा के साथ गंठबंधन की सरकार चला रहे है।

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने का वादा देकर सत्ता में आए अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली सरकार में आज कोई भी विभाग ऐसा नही जहां भ्रष्टाचार के चलते कार्य प्रभावित न हो रहे हो। सरकार की विफलताओं और कुप्रबंधन के चलते हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है । उन्होंने कहा कि हाल ही में डीटीसी बस खरीद पर हुए 4288 करोड़ भ्रष्टाचार पर दिल्ली कांग्रेस ने विजिलेन्स द्वारा जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बिजली हाफ पानी मुफ्त देने की बात कहते है, परंतु यह नही बताते कि बिजली और पानी के बिलों पर अतिरिक्त चार्ज कितने प्रकार के वसूलते है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *