घर-घर राशन योजना को लेकर एक बार फिर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच टकराव

दिल्ली सरकार की मंशा गरीबों के नाम पर मिले राशन को डायवर्ट कर घोटाला करने की थी।
घर-घर राशन योजना को लेकर एक बार फिर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच टकराव

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली की गरिब जनता के हक का राशन बीजेपी रोक रही है।केजरीवाल पर भाजपा का तंज कहा, केजरीवाल मतलब ABCDEF. Advertisment, Blame, Credit, Drama, Ecuse और Failure.

यु.सि., नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में घर-घर राशन योजना को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप की सियासत तेज हो गई है। एक बार फिर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच टकराव हो रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली की गरिब जनता के हक का राशन बीजेपी रोक रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगले सप्ताह से घर-घर राशन योजना लागू किया जाना था, लेकिन केंद्र में बैठा भाजपा सरकार ने दिल्ली की जनता को इस लाभ से वंचित रखा है। केजरीवाल ने कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जब कोर्ट ने इस योजना पर आपत्ति नही किया तो भाजपा सरकार राशन क्यों रोक रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारें 75 सालों से जनता को राशन की लाइन में खड़ा रखा। उन्होंने केंद्र सरकार पर राशन माफिया से मिले हुए का आरोप लगाते हुए कहा कि राशन माफिया इस योजना को रूकवाना चाहती है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

मुख्यमंत्री केजरीवाल के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा (Dr. Sambit Patra) ने पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार राशन योजना पर झूठ बोलकर दिल्ली की जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है। डॉ पात्रा ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजना पर रोक लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को उचित ठहराते हुए दावा किया कि केंद्र सरकार ने ऐसा कर एक बड़ा घोटाला होने से बचा लिया जो दिल्ली की जनता के लिए बहुत राहत का विषय है। उन्होंने कहा कि ‘घर-घर राशन’ योजना के जरिए दिल्ली सरकार की मंशा गरीबों के नाम पर मिले राशन को डायवर्ट कर घोटाला करने की थी।

‘युवा सियासत’ ने दिखाई खबर। मुख्यमंत्री ने कहा, राशन की चोरी करने वाले जेल में चक्की पिसेंगे

डॉ पात्रा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली की गरीब जनता को उनके अधिकार से वंचित रख रहें हैं और घर-घर राशन रोकने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हैं। केंद्र सरकार द्वारा नेशनल फूड सेक्यूरिटी एक्ट और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना द्वारा देश के अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया जा रहा है।

डॉ पात्रा ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दरअसल केजरीवाल के काम करने के तरीका का ABCDEF है जिसका मतलब है Advertisment, Blame, Credit, Drama, Ecuse और Failure. केजरीवाल को यह ड्रामा बंद कर देना चाहिए, क्योंकि दिल्ली की जनता सब जानती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *