नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली प्रदेश ने गुरूवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का घेराव किया। प्रदर्शनकारी प्रदर्शन स्थल चंदीराम अखाड़ा पर एकत्र होकर विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन पर पानी की बौछार कर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि पिछले सात सालों में जिस तरह से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हर विभाग में भ्रष्टाचार फैलाया है जिससे पूरी दिल्ली त्रस्त है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कहा कि दिल्ली सरकार के सात साल में दिल्ली को जलबोर्ड घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, पानी टैंकर घोटाले, नई शराब नीति व राशन घोटाले के अलावा केजरीवाल ने कुछ नहीं दिया। विश्व स्तरीय शिक्षा मॉडल की बात करने वाले केजरीवाल सात सालों में एक भी नए विद्यालय का निर्माण नहीं करा पाए।
यह भी पढ़े : दिल्ली सरकार दिल्लीवालों को साफ पानी दें या इस्तीफा दें-आदेश गुप्ता
श्री गुप्ता ने कहा कि आप नेता सत्येन्द्र जैन, राघव चढ्ढा और केजरीवाल ने मिलकर दिल्ली जल बोर्ड को कंगाल बनाने का काम किया है और पहले फायदें में चलने वाला जलबोर्ड हर साल 2000 करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है। दिल्ली के लोग साफ और स्वच्छ पानी पीने को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दिल्ली की जनता तड़प-तड़प कर मरती रही और मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने प्रचार में व्यस्त रहे। इससे शर्म की बात और क्या हो सकती है कि गरीबों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा मिले मुफ्त राशन को गोदाम में रखकर सड़ा दिया, लेकिन अपनी ओछी राजनीति के कारण उसे बांट नहीं पाए।