यु.सि.,न्यूज डेस्क। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपनी ही पार्टी के दो नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और दिल्ली भाजपा के मीडिया इंचार्ज नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को पार्टी ने 6 वर्षों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हाल ही में टीवी शो के दौरान मोहमद पैगंबर पर कुछ टिप्पणी की थी। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए दंगा-फसाद की वजह नूपूर शर्मा का बयान को माना जा रहा है, जहां जुमा की नमाज के बाद पथराव हुआ था।
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर कुछ धर्म विशेष में आक्रोश था। नुपुर शर्मा ने पिछले दिनों एक टीवी बहस के दौरान मोहमद पैगंबर का अपमान किया था। इससे मुस्लमि धर्म ने इस बयान का भारी विरोध किया था। विवादास्पद टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर में जुमा की नमाज के बाद दो समूहों के बीच पथराव हो गया। पथराव के दौरान 22 पुलिसकर्मियों सहित तकरिबन 50 लोग घायल हो गए।
प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान पर भाजपा ने किनारा करते हुए कहा कि बीजेपी किसी भी धर्म का अपमान सहन नही करती, इसका कड़ी निंदा करती है। भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है। भाजपा ऐसे लोगों को कतई बर्दाशत नही करती जो किसी धर्म के अपमान को बढावा देता हो।
नवीन जिंदल को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया
दिल्ली भाजपा के मीडिया इंचार्ज नवीन जिंदल को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। राजनीतिक सूत्रों की माने तो नवीन जिंदल को लेकर पार्टी कुछ समय से नराज चल रही है यहां तक माना जा रहा है कि श्री जिंदल की गतिविधिया पार्टी को लेकर कुछ ठिक नही थी, जिससे श्री जिंदल को पार्टी बर्खास्त कर दिया गया है।