भाजपा की बैठक में कैलाश चौधरी की जीत के लिए बूथ को मजबूत बनाने का आह्वान

भाजपा की बैठक में कैलाश चौधरी की जीत के लिए बूथ को मजबूत बनाने का आह्वान

सिवाना। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विधानसभा क्षेत्र सिवाना और गुड़ामालानी की भाजपा बूथ कार्यकर्ता बैठकें संपन्न हुई। इन बैठकों में स्थानीय भाजपा जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र सयोजक, मंडल कार्यकारिणी सदस्य, मोर्चा कार्यकारिणी पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य सहित पार्टी के अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के दौरान को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की नामांकन सभा को सफल बनाने और बूथ सशक्तिकरण की रणनीति को लेकर चर्चा हुई।

नामांकन सभा की रणनीति तय बैठकों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री और लोकसभा प्रभारी जोरा राम कुमावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अबकी बार भाजपा 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें बाड़मेर जैसलमेर की सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालनी होगी। कृषि राज्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष अफवाहें फैलाने में माहिर है। इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर राष्ट्रहित और जनहित में वोट की चोट के माध्यम से जवाब देना होगा। लोकसभा सह प्रभारी शंकर सिंह राज पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व भारत को बड़े सौभाग्य से मिला है, इसलिए छोटे-मोटे स्वार्थ और नाराजगी को नजर अंदाज करते हुए हमें बड़े लक्ष्य की तरफ देखना होगा।

अगले एक महीने तक पार्टी के लिए निकालें समय सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं की मेहनत और आमजन के आशीर्वाद से भाजपा को आगे रखेंगें। भाजपा जिलाध्यक्ष बाब ूसिंह राज गुरु ने कहा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता खुद को मोदी का सिपाही मानते हुए कड़ी मेहनत से भाजपा की रीती नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास करें। लोकसभा संयोजक खुमानसिंह सोढ़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश का किसान और जवान सुरक्षित और खुशहाल है। पूर्व विधायक कान सिंह कोटडी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी मिलनसार स्वभाव के है, इसलिए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर एक बार फिर उन्हें जिताना होगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *