बाटला हाउस एनकाउंटरः बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, विपक्ष आतंकियों के पक्ष में

बहुचर्चित बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में 13 साल बाद फैसला आया है।
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां आतंकियों के पक्ष में खड़ी हुई-रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली। बहुचर्चित बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में 13 साल बाद फैसला आया है। अदालत ने सोमवार को अपना फैसला सुनाने हुए इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी आरिज खान उर्फ जुनैद को दोषी करार दिया है और यह भी स्पष्ट कर दिया है कि बाटला हाउस एनकाउंटर फर्जी नहीं था।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अदालत के निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि देश की सुरक्षा और आतंकवाद की लड़ाई के मामले में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां आतंकियों के पक्ष में खड़ी हुई।

उन्होंने कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर को कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और सलमान खुर्शीद, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, वामपंथी पार्टियां और सपा-बसपा फेक बताया था। आज जब देश की न्यायिक प्रक्रिया के द्वारा एक बहुत बड़े आतंकवादी को 100 से अधिक गवाही, साइंटिफिक एविडेंस, मेडिकल एविडेंस के आधार पर बड़ी सजा मिली है, तो क्या ये सभी पार्टियां देश की जनता के सामने माफी मांगेगी?
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा, सलमान खुर्शीद के अनुसार बाटला हाउस में आतंकियों की मौत पर सोनिया गांधी रोई थी। क्या आतंकी आरिज उर्फ जुनैद को अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद अब भी सोनिया गांधी के आंसू निकल रहे हैं? अब सोनिया गांधी क्या कहेंगी बाटला हाउस एनकाउंटर पर? उन्होंन तृणमूल कांग्रेस पर भी सवाल खड़े किए कह,

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 17 अक्टूबर 2008 को जामिया नगर जाकर ममता बनर्जी ने मंच से कहा था कि बाटला हाउस एनकाउंटर फर्जी था और यदि यह एनकाउंटर सच साबित हुआ तो वह राजनीति छोड़ देंगी। भाजपा आज ममता बनर्जी जी से पूछ रही है कि आप राजनीति कब छोड़ रही हैं? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बाटला हाउस एनकाउंटर को फेक बताया था। क्या आज केजरीवाल देश की जनता से माफी मांगेंगे? श्री प्रसाद ने मांग की है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि बाटला हाउस एनकाउंटर को ‘फेक’ सिद्ध करने की साजिश से दिल्ली पुलिस के हौसले में क्या कमी आई।

आरिज खान उर्फ जुनैद बाटला हाउस एनकाउंटर के अलावा लखनऊ कोर्ट ब्लास्ट, फैजाबाद और वाराणसी ब्लास्ट तथा दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद के धमाकों का भी साजिशकर्ता था। इन धमाकों में सैकड़ों लोगों की जान गई थी। स्पष्ट है कि आरिज खान उर्फ जुनैद एक सीरियल आतंकी था जिसे बचाने के लिए कांग्रेस, वामपंथी पार्टियां, तृणमूल और सपा-बसपा सब इकट्ठे हो गए थे।

उन्होंने कहा, बाटला हाउस मुठभेड़ को समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट पार्टी, ममता ने नेशनल इश्यू बनाया था और आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करने की साजिश की थी। आतंकी आरिज खान उर्फ जुनैद के खिलाफ सघन अभियान तब शुरू हुआ जब केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आई। आतंकी आरिज खान को 2018 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा नेपाल से गिरफ्तार किया गया था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *