बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर का 130वीं जयन्ती पर उन्हें याद किया गया

बाबा साहब के प्रत्येक जन्मदिन एवं पुण्यतिथि पर हमलोग जुट कर माल्र्यापण करते हैं।
बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर का 130वीं जयन्ती

पटना। संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर का 130वीं जयन्ती पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय, वीरचंद पटेल पथ, पटना के सभागार में उन्हें याद किया गया। समारोह का उद्घाटन राजद राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब के प्रत्येक जन्मदिन एवं पुण्यतिथि पर हमलोग जुट कर माल्र्यापण करते हैं। आज हमलोगों की एकजुटता की कमी के कारण मनुवादी शक्तियां सर उठा रही है और हमारे देश का संविधान खतरे मे आ गया है। आप लोगों को उन संविधान लूटेरे से देश को बचाना है।

राजद के अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष श्री साधु ने कहा कि हमारे देश में जाति जनजाति के 124 सांसद होते हुए भी अनुसूचित जनजाति के अधिकारों को पैरो तले कुचला जा रहा है, क्योंकि हमलोग आपस में बंटे हुए हैं। जिस दिन हमलोग एक हो जायेंगे, उस दिन हमारे संविधान से कोई भी मनुवादी व्यक्ति छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व बिहार विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी ने कहा कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर की देन है कि हमलोग आज सम्मानित हो रहे हैं। जिस प्रकार बाबा साहब को छूआछूत एवं भेदभाव का सामना करना पड़ा और इन कुरीतियों के खिलाफ जिस प्रकार लड़ाई लड़ी उसका ही देन है कि आज हम सम्मानपूर्वक जिन्दगी जी रहे हैं। परन्तु हमलोगों के सम्मान को मनुवादी लोगों के आंखों में खटकने लगा है और दूसरे रास्ते से संविधान में दिये हुए अधिकार को समाप्त करने लगे हैं।

संबोधित कर बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर के चित्र पर माल्यार्पण करने वाले नेताओं में राजद प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, अरूण कुमार, निर्भय अम्बेदकर, प्रमोद कुमार राम, अशोक कुमार गुप्ता, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, अरूण कुमार यादव, मनोज यादव, जेम्स कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *