मोईन खान, फतेपुर
फतेहपुर। आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जायेंगा। प्रधानमंत्री ने बड़े उत्साह से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की लोगों से अपील की है। जिसको लेकर विभिन्न संस्थाओं के योग आचार्य द्वारा योग कराकर लोगों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। जनपद फतेहपुर में इस बार पांच लाख लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। आयुष मंत्रालय व विभिन्न संस्थाओं की तरफ से योग प्रशिक्षण के जरिये ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को योगाभ्यास कराया जा रहा है। ताकि लोग स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें। केंद्र सरकार के स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत की परिकल्पना पर योग चिकित्सा के माध्यम से लोगों को असाध्य बीमारियों से छुटकारा मिल रहा हैं।
योग प्रशिक्षक आचार्य कमलेश योगी ने बताया कि योग हमारी जीवन पद्धति है। योग से प्राणायाम और प्राणायाम से विभिन्न आंतरिक रोगों से निवारण होता है। 21 जून को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इस बार जनपद फतेहपुर को पांच लाख लोगों तक योग पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है। जिले में 287 योग कक्षाएं चल रही है और आयुष विभाग की तरफ से योग प्रशिक्षक है। माध्यमिक शिक्षा की ओर से 403 इंटर कॉलेज और लगभग 60 डिग्री कॉलेज मिलकर इस योग विधा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। योग एक भारतीय सनातन धरोहर है और यह तन-मन को शुद्ध रखती है इससे हम लोग आध्यात्मिकता की ओर बढ़ते हैं और भौतिकता से बचते हैं।