अमरीका में दिये गए राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली भाजपा ने कार्रवाई की मांग की है

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा बीते दिनों अमरीका में दिए गये बयान पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर हैं पर आज देश हो या विदेश उनका बयान सामाजिक वैमनस्य बिगाड़ने वाले होते हैं। उन्होने अपने अमरीका प्रवास के दौरान भारत में सिख समुदाय में असुरक्षा के भाव को लेकर झूठी भ्रमक ब्यानबाज़ी के साथ ही देश में संविधान के प्रावधानों के अनुरूप अनुसूचित जाति को मिल रहे आरक्षण को लेकर टिपण्णी की।

सचदेवा राहुल गांधी के द्वारा अमरीका में दिये गये इन ब्यानों से ना सिर्फ भारत में सिख समुदाय में बल्कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति में तनाव एवं घबराहट उत्पन्न हुई है तो वहीं विदेश में बैठ कर राहुल गांधी द्वारा इस तरह की ब्यानबाज़ी से भारत की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कहा है कि खेदपूर्ण है की राहुल गांधी अपने भ्रमक ब्यानों के लिए देश से माफी मांगने की जगह कांग्रेस नेताओं से और आगे विवादित ब्यान दिलवा कर देश वैमनस्य बढ़ा रहे हैं। सचदेवा ने कहा की राहुल गांधी के ब्यान से सिख समुदाय में भारी रोष है, उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसी को लेकर आज दिल्ली भाजपा के सिख प्रकोष्ठ संयोजक सरदार चरणजीत सिंह लवली ने भारतीय न्याय संहिता की के अंतर्गत पुलिस शिकायत दर्ज की है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *