नई दिल्ली। राजस्थानी अकादमी ने अपनी 28वाॅ राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित किया। इस अवसर पर एनसीआर और दिल्ली की 23 शैक्षणिक संस्थाओ से तकरिबन 250 छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस मौके पर उत्तरी दिल्ली से सांसद उदित राज ने दिल्ली की प्रेमलता वर्मा को चतुर्थ सुभाष लखोटिया श्रवण कुमार पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। श्रीमती वर्मा को यह सम्मान अपने माता पिता के साथ ही कैन्सर पीड़ित सास ससुर की निस्वार्थ सेवा के लिए दिया गया। श्रीमती वर्मा को सुभाष लखोटिया की स्मृति में एकलाख रुपये का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ेंः ‘रसियन फिल्म डेज’ 12 से 15 अक्टूबर तक भारत में आयोजित किया जाएगा।
अकादमी के अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि संस्था के चेयरमैन राम निवास लखोटिया की पहल पर माता-पिता की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले व्यक्तियों को निर्णायक मंडल की अनुशंसा पर पिछले चार वर्षों से यह अवार्ड दिया जा रहा है।
अकादमी सचिव सुमन माहेश्वरी ने बताया कि समारोह में टैलेंट ग्रूप चिल्डरन क्लब सुपर स्टार्स द्वारा अद्वितीय राजस्थानी बेबी शो का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा।