मोईन खान, फतेहपुर
नई दिल्ली। यूपी के फतेहपुर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी जातियों के लोगों को साधने का काम करते हुए सपा ने सदर विधानसभा क्षेत्र के भिटौरा रोड स्थित एक लॉज में समाजवादी साहू राठौर महासभा सम्मेलन कर समाज के लोगो को सपा को 2022 विधानसभा चुनाव में वोट देकर जीताकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आये सपा से विधान परिषद सदस्य जगजीवन प्रसाद साहू व सपा से राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर प्रसाद निषाद मौजूद रहे।
राज्यसभा सांसद व सपा राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर प्रसाद निषाद ने कहा कि गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या कर सारा सबूत मिटाने का काम किया गया जबकि उसकी पत्नी आरोप लगती रही। हत्या के बाद अखिलेश यादव पीड़ित के घर गए और उसकी पत्नी को इंसानियत के नाते 20लाख रुपये की मदद की, हमारी सरकार से मांग है कि दोषियों को सख्त सजा दे। वही व्यापारी की पत्नी का वायरल वीडियो जिसमे मौत पर राजनीति ना करने की बात कही गई है उस पर कहा कि यह सब भाजपा का चुनावी स्टंट है वीडियो कटवेज है भाजपा के लोग पूरा वीडियो नही दिखा रहे जबकि उसकी पत्नी ने कहा था कि पति के हत्या का खुलासा हो और जो दोषी है उनको सजा मिले। राज्यसभा सांसद ने कहा कि हमारी सरकार बनाने पर दोषी पुलिस कर्मी सफेद पॉश नेता व अधिकारीओ के खिलाफ कार्यवाही करेगी।
उन्होंने कहा कि किसानों के धरना प्रदर्शन दौरान किसानों की मौत हुई लेकिन भाजपा चुप्पी साधे रही और अब पूरे सेक्टर को प्राइवेट करने में लगी है, आने वाले विधानसभा चुनाव में यूपी से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जायेगा। और सपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।
वही भाजपा के पोस्टर वार जिसमे सपा की नही बनेगी सरकार चाहे बुआ से पूछ लो पर कहा कि भाजपा यूपी में जनता का ध्यान भटकाने को तरह तरह के मुद्दे लाती है आज नौजवान बेरोजगार है किसान अपनी फसल अन्न जानवर से नही बचा पा रहे। गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या व प्रयागराज में महात्मा नरेंद्र गिरी की हत्या हुई हमारा प्रदेश विकास प्रदेश नही हत्या प्रदेश बन गया है।