लोकसभा 2019ः आगरा के काॅलेज मैदान से गरजे शाह, बोले यह भ्रष्टाचारियों से भरा महागठबंधन है

(यु.सि.), आगरा।

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को आगरा, उत्तर प्रदेश में विजय संकल्प सभा को सम्बोधित किया। आयोजित सभा में बोलते हुए शाह ने विपक्षी दल के महागठबंधन को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश का विकास करने वाला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है, तो दुसरी ओर भ्रष्टाचारियों से भरा महागठबंधन है। शाह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि 2019 का यह लोकसभा चुनाव विकास बनाम भ्रष्टाचार का चुनाव है।

आगरा के काॅलेज मैदान, एमजी रोड से बोलते हुए शाह ने कहा कि पूरा देश मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। देश की जनता ने जात-पात की राजनीति को तिलांजलि देकर सबका साथ, सबका विकास करने वाली मोदी सरकार बनाने का मन बना लिया है।

विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मायावती हों या ममता बनर्जी, शरद पवार हों या स्टालिन, महागठबंधन के नेता मोदी को हटाने की बात करते हैं लेकिन जब इनसे पूछो कि चुनाव कहा से लड़ोगे तो हाथ खड़े कर लेते हैं। यह मोदी से हार का डर है, इनमें चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है और मोदी को हटाने का सपने देख रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः ‘आम आदमी पार्टी’ से ‘आम आदमी’ का मोहभंग, जो केजरीवाल अपने जीत को लेकर आशंकाओं में है

भाजपा अध्यक्ष ने मायावती और अखिलेश यादव पर तीखे हमले करते हुए बोले उत्तर प्रदेश में भी 20 वर्षों तक सपा-बसपा की सरकारें रही। एक ने सिर्फ एक जाति का काम करने का प्रयास किया पर कर नहीं पाये तो दूसरी ने दूसरी जाति का, लेकिन उत्तर प्रदेश के विकास के बारे में बुआ-भतीजा में से किसी ने भी नहीं सोचा। शाह ने विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन की एक ही पहचान-सेना का करे अपमान।

#आगरा #विजयसंकल्पसभा #नरेन्द्रमोदी #राहुलगांधी #अमितशाह #मायावती #अखिलेशयादव #ममताबनर्जी #शरदपवार #स्टालिन #महागठबंधन #लोकसभाचुनाव

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *