नई दिल्ली। देश विदेश में होने वाली रामलीलाओं में ऐसा शायद पहली बार होगा जब यू ट्यूब फेसबुक के साथ साथ ऑन लाइन पोर्टल पर लालकिला ग्राउंड में इस साल 10 अक्टबूर से 19 अक्टूबर तक होने वाली रामलीला में अब तक होने वाली लव कुश रामलीला एक दो नहीं बल्कि दुनियां की अलग अलग 14 चैदह भाषाओं में दिखाई जाएगी। यह जानकारी लीला के चैयरमेन अशोक अग्रवाल और मंत्री अर्जुन कुमार ने दी।
लव कुश के चैयरमैन ने बताया कि यंग स्टर्स इन दिनों सोशल साइट्स और डिजिटल तकनीक के साथ पूरी तरह से जुड़ते जा रहे है हमने भी इस ट्रेंड को गहराई से अध्ययन करने के बाद अपनी रामलीला को डिजिटल तकनीक के साथ और ज्यादा जोड़ने का फैसला किया, अग्रवाल के मुताबिक पिछले साल यू टयूब पर लीला को नब्बे लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखा इनमें यूरोपीय देशों के दर्शकों की संख्या में सबसे ज्यादा बढोतरी रही तो लीला की ऑन लाइन साइट पर हर दिन लीला देखने वालों का आंकड़ा बढता ही गया, यहीं वजह है हमने इस बार लीला को यू टयूब सहित दूसरी साइट्स पर एकसाथ 14 चैदह भाषाओं में दिखाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ेंः डॉक्टर्स डे पर फिट इंडिया कॉन्क्लेव का दिल्ली में भव्य लांच
हमने मुंबई से अलग अलग भाषाओं में लीला के लिए डबिंग करने वाले पचास से ज्यादा डबिंग आर्टिस्टों को इस काम के लिए अप्रोच किया है, हिंदी , संस्कृत, भोजपुरी, पंजाबी, तेलुगू तमिल के अलावा अंग्रेजी, रशियन, फ्रेंच आदि सात अलग अलग देशों की भाषाओं में लीला की डबिंग करके लीला को यू टयूब सहित लीला की साइट्स सहित कई और साइट पर अपलोड किया जाएगा।
लीला के मंत्री अर्जुन कुमार के मुताबिक इस साल लीला में अलग अलग किरदार निभाने के लिए पचास स्टार्स के साथ अग्रीमेंट कर लिया गया है।