लवकुशः रामलीला में केंद्रीय मंत्री को राजा जनक के रूप में देखकर दर्शकों ने सराहा

नई दिल्ली। लवकुश रामलीला कमेटी की ओर से लाल किला मैदान में मंचित की जा रही रामलीला में बेहतरीन कलाकारों का प्रदर्शन शामिल है। दर असल, लवकुश रामलीला कमेटी की रामलीला में बॉलीवुड सितारों के अलावा राजनीति से जुड़े लोग भी हिस्सा लेते हैं और लोगों के बीच अपना दमदार परफॉर्मेंस के जरिये उन्हें अपनी मुराद बना रहे हैं।

रामलीला मंचन के तीसरे दिन भी लीला मंचन में जहां कई बॉलीवुड सितारों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. डॉ हर्षवर्धन द्वारा निभाया गया राजा जनक का किरदार। लोगों को अचंभित कर दिया। हालांकि, इसके इतर रामलीला की पूरी टीम ने लीला मंचन में भगवान राम द्वारा अहिल्या उद्धार, जनकपुर में राम-लक्ष्मण का स्वागत, सीता स्वयंवर में धनुष भंग के साथ लक्ष्मण-परशुराम संवाद का भी रोमांचक मंचन किया गया।

यह भी पढ़ेंः रामलीलाः मंच पर विवाह के सूत्र में बंधे वर-वधू सौहार्द का प्रतिक

उल्लेखनीय है कि तीसरे दिन की लीला में भाजपा विधायक डॉ. विजेंदर गुप्ता ने जहां ऋषि अत्री का किरदार निभाया, वहीं पुनीत इस्सर ने रावण और गिरिजा शंकर ने विश्वामित्र के किरदार में जान फूंकी। अंगद हसीजा ने भगवान राम, तो शिल्पा रायजादा सीता की भूमिका में दमदार प्रदर्शन किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *